-
कहा-दर नियंत्रण के लिए उठा रही है कदम
भुवनेश्वर – राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य में खाद्य सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि हुई है। साग-सब्जी एवं अन्य खाद्य सामग्री की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर ओड़िशा विधानसभा में बुधवार को विधायकों ने नाराजगी जाहिर की। विधायकों की नाराजगी को स्वीकार करते हुए राज्य खाद्य एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेन्द्र प्रताप स्वांई ने कहा कि राज्य में जरूरी खाद्य सामग्री की कीमतों में पिछले कुछ सालों से इजाफा हुआ है। इसमें मुख्य रूप से दाल, खाने का तेल, आलू एवं प्याज शामिल हैं। यह केवल राज्य की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय समस्या है। हम चावल को छोड़कर विभिन्न सामग्रियों के लिए पड़ोसी राज्य पर निर्भर करते हैं। ऐसे में दुसरे राज्यों से सामग्री मंगाने पर परिवहन एवं उन राज्यों में कीमत में इजाफा होने का खामियाजा ओड़िशा के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। किस प्रकार से कीमतों में कमी आए सरकार उस पर कदम उठा रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार व्यवसायियों के साथ बैठक कर मूल्य वृद्धि पर नजर रख रही है। कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आलू, प्याज के लिए स्टोरेज कंट्रोल आर्डर लागू किया गया है। केन्द्र के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये के एक कोष का गठन किया गया है। राज्य सरकार कम कीमत पर प्याज बिक्री कर रही है।