-
लोको पायलटों की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
भुवनेश्वर। ओडिशा के कलाहांडी जिले में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे एक-दूसरे से अलग हो गए। यह घटना केसिंगा रेलवे स्टेशन के पास हुई। हालांकि इस दौरान मालगाड़ी के लोको पायलटों की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार दामनजोड़ी से अनुगूल जा रही एल्युमिनियम मालगाड़ी के कई डिब्बे बीच से अलग हो गए। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पार कर रही थी। खबर है कि अचानक लोको पायलटों ने वैगनों को अलग होते देखा और तुरंत ट्रेन को रोक दिया। बाद में वैगनों को जोड़ा गया। इस बीच मामले की जानकारी लेने के लिए रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।