Home / Odisha / ब्रिटिश हाऊस ऑफ लार्ड्स में 18 भारतीय भाषाई एकता समारोह आयोजित

ब्रिटिश हाऊस ऑफ लार्ड्स में 18 भारतीय भाषाई एकता समारोह आयोजित

  • ओड़िया कवयित्री अनुश्री पटनायक की उत्कृष्ट ओड़िया कविता वाचन की रही गूंज

भुवनेश्वर। ब्रिटिश हाऊस ऑफ लार्ड्स में 18 भारतीय भाषाई एकता समारोह का आयोजन हुआ। यह जानकारी यहां ओडिशा, भुवनेश्वर की मूल निवासी तथा संस्कृति संस्था की संस्थापिका रागसुधा विंजामुरी ने दी है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था संस्कृति की ओर से हाल ही में विश्व संस्कृति दिवस पालन के अवसर पर ब्रिटिश हाऊस ऑफ लार्ड्स में 18 भारतीय भाषाई एकता समारोह का आयोजन हुआ।

आयोजन में असमिया, बंगाली, डोंगरी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कोलकनी, मैथिली, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, सिंधी, तेलुगु और नेपाली भाषा की कविताओं का वाचन हुआ। ओड़िया कवयित्री अनुश्री पटनायक की ओड़िया कवितावाचन उनमें से एक उत्कृष्ट प्रस्तुति रही। रागासुधा विंजामुरी ने बताया कि संस्कृति सेंटर फॉर कल्चर एक्सलेंस इन एसोसियेशन के साथ-साथ ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रूप के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो यादगार रहा। गौरतलब है कि भारतीय सांस्कृति परिषद के सौजन्य से विदेशों में कार्यरत भारतीय दूतावासों में इसप्रकार के आयोजन समय-समय पर किये जाते हैं, जिससे कि भारत की भाषाई एकता मजबूत हो और सभी भाषाओं को समान प्रोत्साहन मिले साथ ही साथ कवियों में अन्तर्राष्ट्रीय सोच और विचार विकसित हो सके।

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *