-
नियम को ताक पर रखते हुए भुवनेश्वर में काफी संख्या में लोगों ने की खरीदारी
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण की आशंका को ध्यान में रख राज्य सरकार द्वारा ओडिशा के पांच जिलों के सभी शहरों व गांवों में तथा नौ शहरों में लाकडाउन की घोषणा के बाद सोमवार को दूसरा दिन था. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के दौरान लोग अपने घरों में रहे, लेकिन लाकडाउन के दूसरे दिन लोग बाहर निकल आए. खासकर भुवनेश्वर में सड़कों पर काफी ट्रैफिक देखी गई. भुवनेश्वर के विभिन्न चौकों पर लोग काफी संख्या में दिखे. पुलिस कर्मचारियों को उन्हें समझाते बुझाते देखा गया. रविवार को बंद के बाद सोमवार को लोग सब्जी व अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए बाहर निकले. हालांकि उन्हें घरों में रहने की हिदायद दी गई थी. निजी बाहनों को चलाने पर रोक थी, लेकिन लोग इस नियम का उल्लंघन करते हुए बाहर निकले. प्रशासन व पुलिस के लोगों ने इन लोगों को समझाया. जो लोग बिना किसी काम के बाहर आये थे, पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया. इसके साथ-साथ पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग को कड़ा कर दिया है. उल्लेखनीय है कि लाकडाउन में खुर्दा, गंजाम, कटक, केन्द्रापड़ा, अनुगूल जिले के सभी शहर व गांव इसमें शामिल हैं. इसी तरह संबलपुर, बालेश्वर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, भद्रक, पुरी, जाजपुर रोड व जाजपुर टाउन तथा ब्रजराजनगर में 29 मार्च रात के नौ बजे तक नियर टोटल लाक डाउन करने की घोषणा की गई है. इस लाकडाउन के समय बस, ट्रेन, विमान सेवा जारी रहने तथा किराना दुकान, सब्जी दुकान, मछली, मांस, अंडा, चिकन, पेट्रोल पंप व दवाई की दुकानें खुली रहने की बात कही गई थी. अत्यावश्यक चीजों की होलसेल दुकानें भी खुली रहने की बात कही गई थी. इसी तरह इन इलाकों के चिकित्सालय, बैंक, एटीएम, शहरी निकाय सेवा, पुलिस, अग्निशमन विभाग की सेवा ओड्राफ, पेयजल, बिजली सेवा आदि जारी रहेगी. प्रशासनिक कार्यालय भी खुले रहेंगे.