Home / Odisha / मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 65.40 करोड़ की संपत्ति

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 65.40 करोड़ की संपत्ति

  • ओडिशा के 14 मंत्री भी करोड़पति, सीएम पर कोई देनदारी नहीं

  • सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की जानकारियां पोर्टल पर जारी की

  • विरासत में पटनायक को मिली 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास 65.40 करोड़ रुपये की संपत्ति है तथा दिसंबर 2022 तक उन पर कोई देनदारी नहीं थी। इसके अलावा, राज्य के 14 मंत्री भी करोड़पति हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर शुक्रवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में मुख्यमंत्री की संपत्ति 43 लाख रुपये से बढ़कर 64.97 करोड़ रुपये हो गयी। ओडिशा में सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की जानकारियां एक आधिकारिक पोर्टल पर दी है। वेबसाइट के अनुसार, पटनायक की चल संपत्ति 2021-22 में बढ़ी है, जबकि अचल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पटनायक के पास 12.52 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें दिल्ली, भुवनेश्वर, हिंजिलीकट और बरगढ़ में बैंक खातों के साथ आभूषण और चार पहिया एक गाड़ी भी शामिल है। मुख्यमंत्री की अचल संपत्ति में भुवनेश्वर हवाई अड्डे के समीप 9,52,46,190 रुपये (अनुमानित) के उनके ‘नवीन निवास’ में दो तिहाई हिस्सा और नई दिल्ली में 3, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 43,36,18,000 रुपये (अनुमानित) संपत्ति में 50 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। पटनायक के पास एचडीएफसी में एक करोड़ रुपये की सावधि जमा, नौ करोड़ रुपये के आरबीआई बॉन्ड और डाकघर में 1.50 करोड़ रुपये की जमा राशि है। मुख्यमंत्री के पास नई दिल्ली के जनपथ स्थित एक बैंक में 70.11 लाख रुपये तथा भुवनेश्वर में भारतीय स्टेट बैंक में 20.87 लाख रुपये हैं। उनके पास 3.49 लाख रुपये के आभूषण और 1980 मॉडल की 6,434 रुपये की एक पुरानी एम्बेसडर कार है। ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री पटनायक के पास 52.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जो उन्हें अपने माता-पिता बीजू और ज्ञान पटनायक से मिली है।

राज्य के अन्य करोड़पति मंत्रियों में अशोक चंद्र पंडा, प्रीति रंजन घड़ेई, रणेंद्र प्रताप स्वाईं, प्रमिला मल्लिक, निरंजन पुजारी, उषा देवी, अतनु सब्यसाची नायक, राजेंद्र ढोलकिया, तुकुनी साहू, प्रदीप कुमार अमात, पीके देव, बसंती हेम्ब्रम, रोहित पुजारी और अश्विनी पात्र शामिल हैं। इस सूची में ओडिशा के इस्पात एवं खनन मंत्री प्रफुल्ल मलिक के पास सबसे कम 42 लाख रुपये की संपत्ति है।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *