Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर। वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी वर्चुअली शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष राज्य के लिए दो और वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पुरी-राउरकेला व भुवनेश्वर–हैदराबाद के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जानी चाहिए।

PM addressing at laying the foundation stone of railway projects in Odisha via video conferencing on May 18, 2023.

मुख्यमंत्री ने पुरी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि पुरी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का काम आगामी तीन चार सालों में समाप्त होना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस हवाई अड्डे का लोकार्पण करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने अनुगूल सुकिंदा, पारादीप–हरिदासपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की।

Share this news