-
अगले चार दिनों तक झेलनी होगी भीषण गर्मी
भुवनेश्वर। ओडिशा में अगले चार दिनों तक लू से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलनी होगी। यह जानकारी आज यहां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी ओडिशा में कम से कम चार स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया, जिसमें संबलपुर 44.3 डिग्री सेल्सियस पर दिन के दौरान राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।
भुवनेश्वर और कटक में पारा क्रमश: 38.6 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत के करीब पहुंच गया था। हालांकि राज्य की राजधानी और तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ने से राहत मिली, लेकिन लू जारी रहने की संभावना है।
आईएमडी का अनुमान है कि अगले चार दिनों में राज्य के कई स्थानों पर दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, अनुगूल, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बलांगीर और कलाहांडी सहित आंतरिक ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक और खुर्दा जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और सतही हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने नयागढ़, गंजाम, गजपति, पुरी, केंदुझर, मयूरभंज और ढेंकानाल जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने पश्चिम ओडिशा के नौ जिलों, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, अनुगूल, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बलांगीर और कलाहांडी के अधिकारियों से गर्मी की लहर की स्थिति को कम करने के उपाय करने को कहा।