Home / Odisha / बीजद को अज्ञात स्रोतों से मिला 291.096 करोड़ चंदा

बीजद को अज्ञात स्रोतों से मिला 291.096 करोड़ चंदा

  • वर्ष 2021-22 के दौरान पार्टी की कुल आय का 94 प्रतिशत से अधिक यह रकम

  • थिंक टैंक एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने रिपोर्ट में दावा

भुवनेश्वर। वर्ष 2021-22 के दौरान ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को अज्ञात स्रोतों से 291.096 करोड़ रुपये का भारी भरकम चंदा मिला है। बताया गया है कि यह रकम पार्टी की कुल आय का 94 प्रतिशत से अधिक है।

एडीआर ने अज्ञात स्रोतों को वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में घोषित आय के रूप में परिभाषित किया, लेकिन 20,000 रुपये से कम के दान के लिए आय का स्रोत नहीं दिया।

ऐसे अज्ञात स्रोतों में आम तौर पर चुनावी बॉन्ड के माध्यम से दान, कूपन की बिक्री, राहत कोष, विविध आय, स्वैच्छिक योगदान, बैठकों या मोर्चों से योगदान आदि शामिल होते हैं।

ज्ञात स्रोतों से केवल 16.19 करोड़ मिले

रिपोर्ट के अनुसार, बीजद को वर्ष 2021-22 में ज्ञात और अज्ञात दोनों स्रोतों से कुल 307 करोड़ और 27 लाख रुपये मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसे ज्ञात स्रोतों से केवल 16 करोड़ और 19 लाख प्राप्त हुए हैं, जबकि शेष 291 करोड़ अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुए हैं।

27 क्षेत्रीय पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से 1165 करोड़ से ज्यादा मिले

सिर्फ बीजद ही नहीं, कई अन्य क्षेत्रीय दलों की कुल आय अज्ञात स्रोतों से हुई है, जिसका  एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सभी 27 क्षेत्रीय पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से 1165 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं, जबकि ज्ञात स्रोतों से सिर्फ 145 करोड़ 42 लाख रुपये ही मिले हैं।

अज्ञात स्रोतों से चंदा लेने में डीएमके शीर्ष पर

रिपोर्ट में बताया गया है कि अज्ञात स्रोतों से चंदा लेने में डीएमके शीर्ष पर है। इस पार्टी ने अज्ञात स्रोतों से 318 करोड़ रुपये का भारी भरकम चंदा लिया है। डीएमके के बाद दूसरे नंबर पर बीजद है और अज्ञात स्रोतों से 153 करोड़ रुपये के चंदे के साथ टीआरएस तीसरे स्थान पर है।

20,000 से कम देने वाले के नाम प्रकट करने की आवश्यकता नहीं

बताया गया है कि वर्तमान में राजनीतिक दलों को 20,000 रुपये से कम चंदा देने वाले व्यक्तियों या संगठनों और चुनावी बॉन्ड के माध्यम से दान करने वालों के नाम प्रकट करने की आवश्यकता नहीं है।

Share this news

About desk

Check Also

केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री

कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *