भुवनेश्वर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), 3 बटालियन, मुण्डली में आज प्रातःकाल 10वां अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ गिविंग दिवस हर्षोल्लास के साथ। समारोह के मुख्य अतिथि जैकव किस्पोट्टा, वरिष्ठ कमाण्डेंट थे। उन्होंने अपने संबोधन में बटालियन के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपील की कि वे सभी कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो अच्युत सामंत के जीवन तथा उनके जीवन-दर्शन से प्रेरणा लें। ऑर्ट ऑफ गिविंग को अपनाकर अपने परिवार, समाज, राष्ट्र तथा अपनी बटालियन की निःस्वार्थ सेवा करें। प्रो सामंत की तरह बनकर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाएं।
प्रो अच्युत सामंत के प्रतिनिधि तथा समारोह के सम्मानित अतिथि अशोक पाण्डेय ने बताया कि प्रो सामंत का यह जीवन-दर्शन उनके वास्तविक जीवन को साकार करता है। गरीबों की सुनो, वो तुम्हारी सुनेगा, तुम एक पैसा दोगे, वो दस लाख देगा तथा भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत बनना, पुष्प नहीं बन सकते तो कांटे बनकर मत रहना ही वास्तव में प्रो सामंत का जीवन-दर्शन है। पाण्डेय ने बताया कि अब तो यह अन्तर्राष्ट्रीय ऑर्ट ऑफ गिविंग दिवस के रुप में प्रतिवर्ष 17 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसका 2023 वर्ष का थिम है-मददगार की मदद। इस दौरान प्रो सामंत की ओर से अशोक पाण्डेय ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ कमांडेंट जैकव किस्पोट्टा को शॉल, स्मृतिचिह्न आदि भेंटकर सम्मानित किया। वहीं अशोक पाण्डेय को मुख्य अतिथि ने बटालियन की ओर से पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
