-
पुत्रवधू ने थाने में दहेज उत्पीड़न व मारपीट किये जाने के बारे में की शिकायत
भुवनेश्वर। बीजद विधायक तथा पूर्व मंत्री शशि भूषण बेहरा के खिलाफ उनकी पुत्रवधू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी पुत्रवधू ने शशि भूषण, उनके पुत्र व उनकी पत्नी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट किये जाने के संबंध में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
उनकी पुत्रवधू ने शिकायत में कहा है कि विवाह के बाद उनके ससुराल वालों ने 40 लाख रुपये मांगने के साथ-साथ उनसे मारपीट कर रहे हैं। उन्हें मानसिक रूप से भी सताया जा रहा है। इस बारे में जब उन्होंने अपने ससुर को बताया, तो उन्होंने भी गाली गलौज की।
सभी आरोप निराधार – शशि भूषण
पुत्रवधू द्वारा दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने के बाद विधायक शशि भूषण ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके बारे में जो आरोप लगाए गए हैं, वे आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे व बहू के बीच में कुछ विवाद हो सकता है। बहू 11 दिन घर में रहने के बाद अपने पिता के साथ मायके गई है। उनके पिता स्वयं आकर उसको लेकर गए हैं। दहेज मांगने संबंधी आरोप मिथ्या है। मैं कैसा व्यक्ति हूं, ओडिशा के लोग जानते हैं।