भुवनेश्वर। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये तथ्य व आंकड़ों के अनुसार राज्य में गर्भवती माताएं, नवजात शिशु व किशोर-किशोरियों की स्थिति चिंताजनक है। राज्य में गवर्नेंन्स का अभाव होने के कारण इस तरह की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है। भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में प्रधान ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण, नवजात बच्चों की मृत्युदर व महिलाओं में रक्तहीनता की कमी एक गंभीर समस्या है तथा इस कारण बच्चों का ठीक से शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। यह केवल विपक्ष का आरोप नहीं है, बल्कि ओडिशा सरकार का स्वास्थ्य सर्वे यह बात कह रहा है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा डबल इंजन की सरकार के खिलाफ बयान दिये जाने के संबंध में पत्रकारों के एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा डबल इंजन सरकार नहीं हो सकती। यह आधा इंजन की सरकार है। श्रीजगन्नाथ जी की भूमि में किसकी इंजन की सरकार होगी, इसका निर्णय महाप्रभु करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
