-
एसएमएस से भी मिलेगी परिणाम की जानकारी
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आगामी 18 मई को घोषित होंगे। कटक स्थित बोर्ड कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह विभाग के मंत्री व सचिव की उपस्थिति में नतीजे घोषित किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे तक सभी अपने नतीजे जान सकेंगे।
बोर्ड के उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती ने बताया कि बच्चे एसएमएस के जरिये अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वोर्ड की वेबसाइट से भी बच्चों को परिणाम के बारे में जानकारी मिल सकेगी। अपने मोबाइल से ओआर10 व अपना रोल नंबर टाइप कर 5676750 को एसएमस भेजकर नतीजे प्राप्त किए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार दसवीं की परीक्षा में कुल 5 लाख 18 हजार बच्चे बैठे थे। परीक्षा के परिणाम को त्रुटि रहित करने के लिए बोर्ड की ओर से पूरा प्रयास किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
