भुवनेश्वर। राज्य में आगामी दिनों में तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी को लेकर भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान के बाद राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री श्रीमती प्रमिला मलिक ने कहा कि उनका विभाग इस संबंध में मुकाबला करने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 24 घंटों वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रतिदिन विभिन्न जिलों से इस संबंध में रिपोर्ट ली जा रही है। अभी तक गर्मी के कारण किसी की मौत होने के संबंध में राज्य के किसी भी हिस्से से रिपोर्ट नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बिजली विभाग से लेकर पेयजल विभाग व स्वास्थ्य विभाग को पहले से ही अलर्ट किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को भी इसे लेकर आवश्यक तैयारी रखने के लिए निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में सभी को पेयजल उपलब्ध हो इसे लेकर विशेष प्रबंध करने के लिए कहा गया है। राज्य के जिला मुख्यालय अस्पतालों से लेकर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे आवश्यक व्यवस्था व दवाइयां रखने के लिए कहा गया है।