-
कहा- संगठन को मजबूत कर लोगों के विश्वास हासिल करने का करेंगे प्रयास
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने झारसुगुड़ा में पार्टी की हार को स्वीकार करने के साथ-साथ कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों व जनसंपर्क के जरिये लोगों का विश्वास हासिल करने का वह प्रयास करेंगे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारसुगुड़ा उपचुनाव के परिणाम को हम स्वीकार कर रहे हैं। पूर्व के चुनाव की तुलना में इस चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। इस कारण झारसुगुड़ा की जनता को धन्यवाद देता हूं। इस चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कठिन मेहनत कर पार्टी को वोट प्रतिशत को बढ़ाया है। इसके लिए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूं। विजयी होने वाली दीपाली दास को वधाई। हमारे पार्टी के युवा नेता टंकधर त्रिपाठी पर झारसुगुड़ा के लोगों ने विश्वास व्यक्त किया है और आगामी दिनों में वह लोगों के आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे, ऐसा विश्वास है। पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी योजना समेत जनसंपर्क के जरिये लोगों का विश्वास हासिल करने का प्रयास करेंगे।