-
कर चोरी का पता लगाने के लिए जगहों पर एक साथ चला तलाशी अभियान
भुवनेश्वर। आयकर विभाग ने आज गुरुवार को ओडिशा के पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और तलाशी अभियान चलाया। महाकुड़ केंदुझर जिले के चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक थे।
बताया जाता है कि महाकुड़ कथित तौर पर कई इमारतों के मालिक हैं, जिसमें सैदनगर इलाके में उसका आवासीय घर और कई निर्माणाधीन इमारतें शामिल हैं। खबरों के मुताबिक राज्य में एक साथ 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।
भुवनेश्वर में आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही थी। उनके निजी सहायक का परिसर भी आयकर विभाग की जांच के दायरे में है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने केंदुझर में पूर्व विधायक के आवास, नामीबारा में पैतृक घर और भुवनेश्वर में तीन-चार स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा, महाकुड़ के कार्यालय, गोलका बिहारी पैलेस और भुवनेश्वर में निजी सहायक विकास मोहंती के घर की भी 10 सदस्यीय टीम ने तलाशी ली।
बताया जा रहा है कि मोहंती के घर की तलाशी ले रही आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। इसके अलावा, भुवनेश्वर के झारपड़ा में महाकुड़ के अन्य कार्यालय की भी आयकर अधिकारियों ने तलाशी ली। इसी तरह केंदुझर में भी तीन जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि साल 2018 में महाकुड़ से जुड़े 165 करोड़ रुपये की नकद जमा वाले पांच बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था। इसके बाद आज फिर कर चोरी का पता लगाने के लिए उनके ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया गया।