-
एक सदस्य घायल
नयागढ़। जिले की रानपुर तहसील के कुशपल्ला गांव में अवैध खनन हब पर बुधवार शाम छापा मारने वाली एक प्रवर्तन टीम के सदस्यों पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया। इस दौरान इस टीम ने पत्थर की चिप्स से लदे एक जब्त वाहन को जबरन अपने साथ ले गई। बताया गया है कि माफिया दल ने कथित तौर पर प्रवर्तन दल को ले जा रहे वाहन के चालक को मारने का भी प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, स्टोन चिप माफिया के 20 सदस्यों ने उस समय हमला किया, जब रानपुर के अतिरिक्त तहसीलदार के नेतृत्व में एक प्रवर्तन दल पर एक अवैध पत्थर की खदान पर छापा मारने के लिए कुशपल्ला गांव गया था। प्रवर्तन दल का एक सदस्य, सुदाम चंद्र बेहरा, जो घटनास्थल से जाते समय पीछे गिर गया था, हमले में घायल हो गया।
प्रवर्तन टीम ने मौके से एक जिंदा गोली, पत्थरों से लदा ट्रक व एक कटर बरामद किया है।
रंगपुर तहसीलदार की शिकायत पर चांदपुर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। प्रवर्तन दल के घायल सदस्यों का इलाज चांदपुर बसंत मंजरी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।