Home / Odisha / संभावित चक्रवात को लेकर टीपीएनओडीएल ने कमर कसी

संभावित चक्रवात को लेकर टीपीएनओडीएल ने कमर कसी

  •  कहा-किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार

बालेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में तब्दील होने को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए बिजली आपूर्ति कंपनी टीपीएनओडीएल बिजली की निर्वाध सेवाओं को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि संभावित चक्रवात से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और पिछले चक्रवातों की तरह यदि कुछ प्रभाव पड़ता है, तो हम बिजली सेवा बहाल करने के लिए तत्पर हैं।

हालांकि मौसम विभाग ने संभावित चक्रवात मोचा के लैंडफॉल की जगह और इसके प्रभाव को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की है। बावजूद इसके राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि टीपीएनओडीएल की संचालन टीम ने कालबैशाखी और मानसून के दौरान अत्यधिक गर्मी तथा तेज हवाओं को तैयारी के लिए रखरखाव गतिविधियों को जारी रखा है। इसमें केबलों की जांच करना और उन्हें बदलना, ट्रांस्फॉर्मर और सर्किट ब्रेकरों की मरम्मत करना और पेड़ों की छंटाई करना आदि शामिल हैं।

बताया गया है कि थर्मल कैमरों का उपयोग तापमान विसंगतियों, जैसे ढीले कनेक्शन, दोषपूर्ण घटकों और अधिक गरम होने का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से

 विपरीत परिस्थितियों में भी कंपनी कर्मचारी और सहायक कर्मचारी उपभोक्ताओं को बिजली से जोड़े रखने की कोशिश करते हैं। गर्मी की लहरों और मूसलाधार बारिश जैसी स्थिति में उपभोक्ताओं के लिए बिजली सेवा बहाल करने के लिए ऑपरेशन के कर्मचारी चौबीसों घंटे काम करते हैं।

उल्लेखनीय है कि टीपीएनओडीएल के 20.5 लाख उपभोक्ता हैं और इस साल 1350 मेगावाट बिजली खपत होने की संभावना है। पिछले साल 1153 मेगावाट बिजली खपत हुई थी।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *