-
मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक डीएसपी गंभीर रूप से घायल
भवानीपाटना। कलाहांडी जिले में मंगलवार को सीआरपीएफ जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए, जबकि सीआरपीएफ के एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बलांगीर के भीम भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि मदनपुर रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तापरंग जंगल में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना मंगलवार तड़के उस समय हुई जब सीआरपीएफ के जवान तलाशी अभियान में लगे हुए थे।
सीआरपीएफ ने क्षेत्र में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए माओवादी विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में अपना सप्ताहव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया है।
छत्तीसगढ़ में बीते 26 अप्रैल को माओवादी हमले के मद्देनजर माओवादी विरोधी अभियान यहां महत्वपूर्ण था। छत्तीसगढ़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 10 जवान और एक नागरिक चालक मारे गए थे। छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के मद्देनजर ओडिशा पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। ओडिशा पुलिस के एडीजी (ऑपरेशन) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बरगढ़ और कलाहांडी जिलों को 2 मई को हाई अलर्ट पर रखा गया था। इससे पहले तीन अन्य जिलों नवरंगपुर, मालकानगिरि और नुआपड़ा को अलर्ट पर रखा गया था।
मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने यहां पत्रकारों से कहा कि घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। इस मुठभेड़ में एक डीएसपी घायल हो गए हैं। वह खतरे से बाहर हैं। उन्हें भुवनेश्वर लाया जा रहा है। बंसल ने माओवादियों से फिर से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।