-
तीसरे मोर्चे पर बोले- नवीन वही करते हैं, जो उसके हित में होता है
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश की मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि नवीन पटनायक कभी भी समान दूरी बनाए नहीं रखते हैं। नवीन वही करते हैं, जो उनके हित में होता है और अगर उन्हें लगता है कि तीसरे मोर्चे में जाने से मदद मिलेगी, तो वह ऐसा कर सकते हैं और अगर मदद नहीं मिलती है, तो वह नहीं जाएंगे।
हरिचंदन ने कहा कि ऐसी मुलाकातों का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा और चाहे कितने भी मोर्चे बन जाएं, भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और कल्याणकारी कार्यों की कोई तुलना नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
