-
मीडिया रिपोर्ट्स बीएसकेवाई टीम उसके पास पहुंची
-
पीड़िता के इलाज के लिए उठाए तत्काल कदम
केंदुझर। ओडिशा सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) केंदुझर जिले के हरिचंदनपुर ब्लॉक के अंतर्गत बैजापड़ा गांव की रहने वाली एक निराश्रित महिला लता देहुरी के लिए एक संकटमोचक बन गई। बताया जाता है कि
35 वर्षीय लता एक कुंवारी हैं तथा अपने माता-पिता के निधन के बाद असहाय हो गई थी। किसी अज्ञात बीमारी के कारण दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही उसकी सेहत के कारण वह लगभग अपाहिज हो गई थी।
इसे लेकर मीडिया की खबरों में उसकी हालत के बारे में पता चलने पर बीएसकेवाई टीम उसके पास पहुंची और उसके इलाज के लिए तत्काल कदम उठाए।
केंदुझर के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम और पीएचओ) के निर्देश के बाद हरिचंदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की एक स्वास्थ्य टीम लता के घर पहुंची और उनका प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें केंदुझर में जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया।
डीएचएच में एक विस्तृत चिकित्सा जांच के बाद पता चला कि लता एनीमिया से पीड़ित हैं और उनमें ओवेरियन सिस्ट विकसित हो गया है।
फिलहाल जिला मुख्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। इस बीच उसे रक्त चढ़ाया गया है और उसे उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं और पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है। धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रही है और उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। अनाथ कुंवारी लता को बीएसकेवाई के तहत शामिल किया गया है। उन्होंने उनकी जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। सरकार की इस तत्परता को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
