-
कुछ फर्नीचर जलकर हुए खाक
-
घर में मौजूद परिजन बाल-बाल बचे
पुरी। जिले के ब्रह्मगिरि प्रखंड के कठुआरेडी गांव में शुक्रवार की रात एक घर में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटने से कुछ फर्नीचर जलकर खाक हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में घर में मौजूद परिजन बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री में चार्जर लगाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान आधी रात के करीब बैट्री तेज आवाज के साथ फट गई। तेज आवाज से परिवार के लोग जागे और देखा कि इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फट गई है। जान बचाने के क्रम में वे घर से भाग निकले। बाद में उन्होंने देखा कि घर के अंदर का कुछ फर्नीचर जलकर खाक हो गए हैं। जानकारों की मानें, तो इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री में ज्यादातर ब्लास्ट ओवरहीटिंग की वजह से हो रहे हैं। गर्मी के कारण बैट्री फूलती है, जिससे विस्फोट होता है और आग लग जाती है। गर्मी भी चिंगारी निकलती है, जो आस-पास की वस्तुओं को अपनी चपेट में लेती है।