भुवनेश्वर। शांतिस्तूप में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस मौके पर धौली और उसके आसपास पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण जागरूकता जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही शांतिस्तूप की सफाई की गई और जापानी हाउस ऑफ बुद्धिज्म और सुधर्मा हाउस के पास पेड़ लगाए गए। इसका आयोजन क्षेत्रीय विकास परिषद द्वारा किंग निप्पॉन बुद्ध एसोसिएशन के सहयोग से किया गया था।
संयुक्त मंच के संयोजक डॉ लिंगराज साहू ने इसका समन्वय किया। डॉ. साहू ने इस अवसर पर कहा कि चाहे विरासत स्थल हो या पर्यटन स्थल या गांव या शहर, पर्यावरण को स्वच्छ रखने, पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
अन्य लोगों में सरोज कुमार साहू, स्थानीय विकास परिषद के अध्यक्ष बृंदाबना साहू, उपाध्यक्ष और लेखक अखेया स्वाईं, संपादक अरुण कुमार पुरोहित, वरिष्ठ सदस्य प्रशांत मिश्रा, बैशालिनी पटनायक, सुमंता सुबुद्धि, लक्ष्मीधर प्रधान, लिंगराज जेना, बसंत महानारा, तपन सामंतराय, देबराज शामिल हैं। बेहरा, कलिंग निप्पन बुद्ध एसोसिएशन के सचिव लियू कुओ युंग, डॉ. प्रशांत सत्पथी, पचनन कुमार और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …