भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अपनी करुणा और ज्ञान के प्रकाश से समस्त विश्व को आलोकित करने वाले, भगवान बुद्ध ने समस्त मानवता को सत्य, त्याग और तपस्या का मार्ग दिखाया था। उनकी शिक्षाएं और जीवन अनंतकाल तक हम सबका मार्गदर्शन करती रहेंगी।
