-
8 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तेंदुपत्ता लाभार्थियों के लिए दूसरे चरण में 111 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। साल 2022 फसल वर्ष के लिए यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रथम चरण में 83 करोड़ रुपये की सहायता राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराया जा चुका है। इन दोनों चरणों को मिला कर तेंदुपत्ता हिताधिकारियों को कुल 194 करोड़ रुपये की सहायता राशि मिलेगी, जो एक फसल वर्ष के लिए सर्वकालीन रिकार्ड है।
राज्य सरकार के इस घोषणा से 8 लाख तेंदुपत्ता लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। इसमें से 7.75 लाख तेंदुपता तोड़ने वाले हैं, जबकि 40 हजार बांधने वाले व सिजनल स्टाफ हैं।
तेंदुपत्ता तोड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक हजार रुपये की सहायता के साथ-साथ पानी की बोतल व चप्पल के लिए क्रमश 2 सौ व 160 रुपये प्रदान किया जाएगा। बांधने वाले व सिजनल स्टाफ को 15 सौ रुपये की सहायता दी जाएगी।
तेंदुपत्ता संग्रह होने वाले 22 जिलों में से झारसुरगुड़ा के अलावा अन्य सभी जिलों के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद झारसुगुड़ा के हिताधिकारियों को यह सहायता मिलेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
