-
पश्चिम बंगाल के हुगली का निवासी था मृतक
पुरी। पुरी में एक बार फिर आज समुद्र में डूबने से पश्चिम बंगाल के एक और पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता हो गया है। डूबने वाले एक अन्य पर्यटक का भी पता नहीं चल सका था। मृतक की पहचान अरिंदम दास के रूप में हुई है। वह पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के हुगली का रहने वाला बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अरिंदम और उसके दोस्त सेक्टर-13 में समुद्र में नहा रहे थे। इसी दौरान एक तेज लहर उन्हें बहा ले गई। हालांकि वहां मौजूद लाइफगार्ड्स ने बचाव अभियान चलाया तथा अरिंदम को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरे लापता शख्स का पता नहीं चल पाया था। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक घटना में बुधवार को पश्चिम बंगाल के दो पर्यटकों की समुद्र में डूबकर मौत हो गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
