भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमितामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी आप सबके जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्धि और संपन्नता का आशीर्वाद लेकर आएं, ऐसी प्रार्थना करता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि शास्त्र और शस्त्र विद्या के अद्वितीय समन्वयक, भगवान श्री हरि के छठवें अवतार, धर्म और न्याय के प्रतीक, भगवान परशुराम जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं। त्याग, तप और साहस को परिभाषित करते भगवान परशुराम जी के आदर्श अनंत काल तक मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
