-
राज्य सरकार को दी चेतावनी
-
कहा-योग्य लाभार्थियों को आवास न मिलने पर स्थिति होगी गंभीर
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में एक भी योग्य लाभार्थी का नाम नहीं छूटना चाहिए तथा एक भी अयोग्य लाभार्थी को आवास नहीं मिलना चाहिए। राज्य सरकार इस पर गंभीरता से ध्यान दे, अन्यथा स्थिति गंभीर होगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने ये बातें यहां पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्य सरकार ने लाभार्थियों की जो सूची तैयार की है, उसमें उनकी पार्टी से जुड़े अयोग्य लाभार्थियों के नामों को शामिल किया है। यह सूची राजनीतिक आधार पर तैयार की गई है। इस कारण योग्य़ व जिनके लिए यह योजना बनायी गई, उन्हें इस योजना से बंचित होने की आशंका दिख रही है। इस सूची में अयोग्य लोगों से पैसे लेकर उनके नाम को भी सूची में डाला गया है।
राज्य सरकार ने इस सूची में से नामों पर आपत्ति व्यक्त करने के लिए लोगों से आह्वान किया है। जब लोगों द्वारा आपत्तियां व्यक्त की गईं, तो सरकार की जिम्मेदारी थी कि इन आपत्तियों को की जांच करे। अयोग्य लाभार्थियों के नाम को सूची से बाहर करें, लेकिन दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर फील्ड अधिकारी तक किसी ने यह काम नहीं किया। वे जानबूझकर ऐसा नहीं करना चाहते हैं। वे बिना जांच किये उसी सूची को बरकरार रखना चाहते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना में योग्य लाभार्थियों को इसका लाभ लेने से वंचित होने की आशंका दिख रही है। भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठा रही है, लेकिन सरकार इस बात को सुनने को तैयार नहीं है। यदि योग्य हिताधिकारियों को इस योजना से वंचित रखा गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।