-
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया बंद का आह्वान
-
हिंदू महासभा की स्थानीय इकाई ने की समर्थन की घोषणा
बरगड़। हाल ही में संबलपुर में हनुमान जयंती बाइक रैली के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने बुधवार को बरगड़ शहर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। बाद में हिंदू महासभा की स्थानीय इकाई ने भी इस बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी। बताया गया है कि बंद के आह्वान पर कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कस्बे के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, दुकानें, सरकारी व निजी कार्यालय व स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। विहिप के एक प्रवक्ता ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक होगी।
विहिप नेता ने अपील की कि बरगड़ शहर के लोगों को आगे आना चाहिए और आह्वान का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 घंटे का बंद शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा और इस संबंध में लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए आज बाद में शहर में एक बाइक रैली निकाली गई।
संबलपुर प्रशासन ने सीमाएं सील की
संबलपुर प्रशासन ने पहले बरगड़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, अनुगूल और सोनपुर सहित जिले की सीमाओं को सील कर दी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
