-
तीनों की बेरहमी से हत्या किए जाने की संभावना
-
जांच में जुटी पुलिस
बरगड़। जिले के भेदेन थानांतर्गत अखीफुता गांव में आज एक चौंकाने वाली घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य घर में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान अखीफुता गांव के टंकधर साहू और उनकी दो पत्नियां माधवी साहू और द्रौपदी साहू के रूप में बताई गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव बरामद किया। इस घटना से इलाके में सनसनी और दहशत फैल गया है। लोगों ने संभावना जताई है कि तीनों की बेरहमी से हत्या की गई है। हालांकि पुलिस के सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
