-
सात मोटरसाइकिलें जब्त
बालेश्वर। जिले के सहदेवखुन्टा आदर्श थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश कर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बालेश्वर जिले के सिल्पांचल थाना अधीन सोमनाथपुर अंचल के शेख करामद (46), शेख राजू (25), अचुत्यपुर अंचल के विजय बेहरा (29), सहदेवखुन्टा थाना अधीन जादवपुर अंचल के शिवा मल्लिक (22) एवं अरड बाजार अंचल के शंभू दास (25) के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने 7 मोटरसाइकिलों के साथ-साथ गाड़ियों के अनेक पुर्जे जब्त किए हैं। सहदेवखुन्टा थाना अधिकारी शुभ्रांसु शेखर नायक ने बताया कि यह गिरोह शहर में होने वाले मोटरसाइकिल चोरीयों में काफी सक्रिय था। अभी भी इस गिरोह के कुछ सदस्य को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना अभियान जारी रखा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
