-
10 लोग घायल, एक कार और मोटरसाइकिल फूंकी
केंदुझर। आनंदपुर-भद्रक रोड पर ओरली चौक के पास सीमा विवाद पर ग्रामीणों के दो समूहों के बीच टकराव के बाद कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, विवाद ओरली चौर के ऊपर भद्रक जिले के ओरली और अपंडा गांव के लोगों के बीच था। ऐसा कहा जाता है कि दोनों गांवों के लोग ओरली चौक के नाम को अपंडा चौक के नाम को बदलने की मांग पर अड़े हुए थे, क्योंकि यह उनकी राजस्व सीमा के तहत आया था। अपंडा क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक साइनबोर्ड लगाने करने की कोशिश की, जिसके बाद प्रतिद्वंद्वी समूह भड़क गया और सख्ती से विरोध करना शुरू किया। खबर है कि इस दौरान कई दुकानों को नुकसान पहुंचा गया तथा एक कार और मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में अभी भी तनाव कायम है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
