भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओड़िया नववर्ष पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महा बिषुब पणा संक्रांति, ओड़िया नववर्ष पर हार्दिक बधाई। नया वर्ष आपके लिए अपार खुशी व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये। आगामी वर्ष में आपके सभी कामनाएं पूर्ण हो।

desk 2023/04/14 Odisha Leave a comment
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओड़िया नववर्ष पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महा बिषुब पणा संक्रांति, ओड़िया नववर्ष पर हार्दिक बधाई। नया वर्ष आपके लिए अपार खुशी व उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये। आगामी वर्ष में आपके सभी कामनाएं पूर्ण हो।
कहा- प्रशासन, साहित्य, संस्कृति और इंसानियत के प्रतीक रहे रथ के जाने से ओड़िया साहित्य …