-
विश्वजीत नायक अध्यक्ष तथा प्रदीप कुमार दास उपाध्यक्ष बने
भुवनेश्वर। उत्कल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में नई टीम का चयन कर लिया गया है। आम सभा की कार्यवाही बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें नए सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिन पदाधिकारियों को नई टीम में लिया गया वे हैं, अध्यक्ष विश्वजीत नायक, महासचिव संजय लाठ, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दास, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह कलसी, संयुक्त सचिव पवित्र मोहनदास एवं काली किंकर मुखर्जी। अपनी प्रतिक्रिया में संघ के नए महासचिव संजय लाठ ने बताया कि यह उत्कल पैट्रोलियम डीलर संघ ओडिशा का एकमात्र ऐसा संघ है, जो अपनी अलग पहचान बना कर ओडिशावासियों की पेट्रोल -डीजल की आवश्यकता को पूरा करता है। गौरतलब है संघ के द्वारा चुने गए महासचिव संजय लाठ मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष भी हैं। मारवाड़ी सोसाइटी भुनेश्वर के समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने संजय लाठ को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि संजय लाठ इससे पहले भी इस पद की जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
