-
जांच के लिए ओडिशा सतर्कता विभाग ने ठिकानों पर मारे छापे
-
लाखों रुपये नकदी बरामद
ढेंकानाल। ओडिशा सतर्कता विभाग ने आज ढेंकानाल जिले के हिंदोल के प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शांतनु कुमार मल्लिक को एक शिक्षक से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा है। बताया गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के अधिकारियों ने एक सहायक शिक्षक से वेतन भत्ता और डीए बकाया जारी करने के लिए अनुचित लाभ स्वीकार करते हुए मल्लिक को पकड़ा है। शिक्षक से वेतन भत्ता और डीए निलंबन के कारण रुका हुआ था।
विजिलेंस के सूत्रों ने बताया कि रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है और उसके कब्जे से जब्त कर लिया गया है। इसके बाद विजिलेंस टीम ने भद्रक के कुआंसा में मल्लिक के आवासीय घर सहित तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक
मल्लिक के खजुरियाकता बाजार स्थित किराए के मकान और उनके कार्यालय की तलाशी चल रही थी। उनके भद्रक स्थित आवास से 11.10 लाख रुपये, जबकि हिंदोल स्थित आवास से 82,000 रुपये बरामद किए गए थे।