-
सरकार के सतर्कता नियमावली का पालन करने को कहा गया
-
सामाजिक दूरत्व रखने का आह्वान
भुवनेश्वर. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने आज धार्मिक स्थलों, मंदिर, मस्जिद तथा गिरजाघर के लिए भी एडवाइजरी जारी है. यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने इनको एक पत्र लिखकर सारी जानकारी दी है. इनको बताया गया है कि क्या करें और क्या नहीं. उन्होंने कहा कि यथासंभव भक्तों से आग्रह किया जाये कि वे सामाजिक दूरत्व रखें. सभी धार्मिक स्थलों की नीति सामान्य रूप से जारी रहेगी, लेकिन स्वच्छता और सतर्कता पर ध्यान रखने को कहा गया है.
इस दौरान सचिव संजय सिंह ने एक ग्राफिक्स के जरिए लोगों को समझाने का प्रयास किया कि सामाजिद दूराव से इस वायरस को फैलने से रोका जा रहा है. इसके बाद सरकारी प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने भगवान श्री जगन्नाथ की चंदन यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भगवान अधिक बीमार हो जाते हैं, तो वे 14 दिनों तक अड़षर में रहते हैं, ताकि दूसरा कोई प्रभावित न हो सकें. इसलिए लोगों को भी 14 दिनों को होम क्वारेंटाइन रहने की जरूरत है.