-
परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में 12 रुपये की बढ़ोतरी
-
बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल से होगा प्रभावी
भुवनेश्वर। ओडिशा में श्रमिकों की न्यूनतम दैनिक मजदूरी बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने 89 अनुसूचित रोजगारों में अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और उच्च कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी में उनके परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (वीडीए) में 12 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में श्रम आयुक्त ने कल एक वैधानिक नोटिस जारी की है।
बताया गया है कि बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।
जानकारी के अनुसार, अकुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 333 रुपये से बढ़ाकर 345 रुपये, अर्धकुशल श्रमिकों का 373 रुपये से 385 रुपये और कुशल श्रमिकों का दैनिक वेतन 423 रुपये से बढ़ाकर 445 रुपये किया गया है। इसी तरह, अत्यधिक कुशल श्रमिकों का वेतन 483 रुपये से बढ़ाकर 495 रुपये किया गया है।
बताया गया है कि महंगाई दर, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, मौजूदा बाजार दर और पड़ोसी राज्यों में न्यूनतम मजदूरी को ध्यान में रखते हुए बढ़ोतरी की गई है।