-
पांच से सात वर्ष के बच्चे करा सकते हैं नामांकन
भुवनेश्वर। ओडिशा में स्कूल और जनशिक्षा विभाग ने कक्षा-1 में दाखिले के लिए निर्धारित आयु सीमा के रूप में पांच से सात वर्ष निर्धारित किया है। संबंधित कैलेंडर वर्ष के 31 मार्च को बच्चे की आयु 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु तीन वर्ष से पांच वर्ष निर्धारित की गई है। यह जानकारी यहां जारी एक अधिसूचना में दी गई है। बताया गया है कि 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के चाइल्ड विद स्पेशल नीड पड़ोस के स्कूल में सीटों की उपलब्धता के अनुसार किसी भी प्रवेश कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए माता-पिता का सालाना 1,80,000 रुपये तक का आय प्रमाण पत्र मान्य होगा।