Home / Odisha / जाजपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

जाजपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

जाजपुर। जिले में बालूखाई के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह हादसा आज सुबह चार बजे के आसपास हुआ। इस दौरान एक ट्रेलर ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की जान चली गई। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रेलर के अगले केबिन में आग लग गई और चालक गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेलर का हेल्पर भी आग में झुलस गया था और उसे इलाज के लिए कटक ले जाया जा रहा था, लेकिन दम घुटने से रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस बीच हादसे की सूचना मिलने पर चंडीखोल से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Share this news

About desk

Check Also

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत

भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *