-
भाजपा और बीजद को छोड़कर अन्य दल हुए कांग्रेस के साथ
बालेश्वर। राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बालेश्वर में भी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। बीजद और भाजपा को छोड़कर अन्य दलों ने इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार गिरि के आह्वान पर आज बालेश्वर जिले के कांग्रेस कार्यालय में भाजपा और बीजद को छोड़कर अन्य सभी राजनीतिक दलों के नेता एकत्रित हुए। इस दौरान मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। वक्ताओं ने मौजूदा केंद्र सरकार पर देश की शांति और अखंडता को नष्ट करने और लोकतंत्र की हत्या करने के लिए संविधान और कानून का दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाया। इसके खिलाफ आने वाले दिनों में किस तरह इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा, उसे लेकर बैठक में चर्चा की गई थी। आरोप लगाया है कि मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, नौजवान, छात्र आदि विरोद्ध करते हैं या नेता, समाजसेवी, स्वयंसेवक और पत्रकार यदि सरकार के खिलाफ बोलते हैं तो केन्द्र सरकार उसे दबाने के लिए साजिशों का चक्र खड़ा कर रही है। ईडी और सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसियों को थोपना और झूठे मुकदमों में जेल भेज रही है। इस दौरान झुककर यदि कोई भाजपा में शामिल हो रहा है, तो उसे क्लीन चीट दी जा रही है।
इस बैठक में माकपा के पूर्व विधायक प्रदीप्त पंडा, शिशिर हुई, प्रेमानंद पात्र, सीताशांशु सेनापती, दिप्तीमान आचार्य, माकपा के गौरांग पाणिग्राही, निरंजन परिडा, आशुतोष परिडा, बंदना पात्र, श्यामसुंदर जेना, निरंजन बारिक, कैलाश चंद्र पंडा, आम आदमी पार्टी से प्रदीप कुमार, जयंत कुमार बेहरा, टीएमसी से नंदन पाल, सजन साहा, फारवर्ड ब्लॉक से लक्ष्मीधर गिरि, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रज्ञा परमिता विश्वाल, केकेसी जिलाध्यक्ष विकास कुमार दास, किसान नेता अरुण जेना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने आने वाले दिनों में कांग्रेस के साथ मिलकर संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को पूरा सफल करने का संकल्प लिया।