भुवनेश्वर। आगामी 10 अप्रैल से बारहवीं के विज्ञान वाणिज्य, कला व वोकेशनल शिक्षा विषय में कॉपियों की मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जांच प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए इस वर्ष दो चरणों में इसे विभाजित किया गया है। पहले चरण में 10 से 22 अप्रैल तक कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा। दूसरे चरण में 23 अप्रैल से 7 मई तक मूल्यांकन का कार्य होगा। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यह जानकारी दी गई है। इस वर्ष ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों के जरिए मूल्यांकन होगा।
उल्लेखनीय है कि गत 1 मार्च से प्लस टू की परीक्षा है प्रारंभ हुई थी। इसमें कुल 1145 परीक्षा केंद्रों में साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे। कला में 2 लाख 19 हजार 110, विज्ञान में 91 हजार 389 और वाणिज्य में 23 हजार 148 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी तरह वोकेशनल में कुल पांच हजार विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।