भुवनेश्वर. प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने आज मोबाइल फोन को कम से कम चार से छह बार साफ करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि हल्का साबुन का प्रयोग कर मोबाइल फोन को साफ करें तथा उसे बैंक, टिकट काउंटर तथा कार्यालयों में टेबुल पर मोबाइल फोन न रखें. उन्होंने सलाह दी कि अपने मोबाइल को आप बैग में रखिए. उन्होंने बताया कि एक आंकड़े के अनुसार एक व्यक्ति दिनभर में 2006 बार मोबाइल को छूता है तथा दिनभर में 76 बार प्रयोग करता है. इसलिए मोबाइल को साफ रखना जरूरी है.
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …