-
एक साथ संख्या बढ़ी तो चरमरा जायेगी चिकित्सा व्यवस्था – बाग्ची
भुवनेश्वर– कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति तीन व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इस तरह से तीन व्यक्ति और तीन-तीन व्यक्तियों को संक्रमित कर सकते हैं. कोरोना का विस्तार इसी तरह से हो रहा है. यह जानकारी सचिव संजय सिंह ने कोरोना को लेकर नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने एक ग्राफिक्स के जरिए लोगों को यह समझना का प्रयास किया कि कोरोना किस तरह से फैल रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले 20 दिन में जितने लोग संक्रमित हुए थे, उसके अगले 20 दिन के बाद संख्या काफी तेजी से बढ़ी. इसके 40 दिन बाद यह संख्या और गति से आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि इसके विस्तार को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है.
सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने लोगों से सूरत-ए-हाल से वाकिफ कराते हुए कहा कि कोरोना के विस्तार को रोकना जरूरी है. यदि इसके विस्तार को नहीं रोका गया, तो चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जायेगी. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, भयभीत नहीं. सभी सतर्क रहकर इसके विस्तार को रोक सकते हैं.