-
गजपति महाराज, महारानी और आईएएस विनील कृष्णा होम क्वारन्टाइन
-
कोरोना को लेकर राज्य सरकार की सलाह का किया पालन
-
ओडिशा के सात जिलों में स्थानीय प्रशासन ने लगायी धारा-144
-
सरकार ने लोगों से भयभीत न होने की अपील की
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर राज्य सरकार की सलाह और निर्देश को पालन करते हुए ओडिशा में विदेशों से लौटे 1239 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. इनमें से 554 लोगों ने काल सेंटर पर फोन करके पंजीकरण कराया, जबकि शेष लोगों ने वेबसाइट पर जाकर खुद पंजीकृत किया. इन पंजीकृत लोगों में सबसे बड़ा चेहरा राज्य के गजपित महाराज दिव्यसिंह देव, उनकी महारानी तथा आईएएस विनील कृष्णा शामिल हैं. ये सभी स्वतः होम क्वारन्टाइन में हैं. ये सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सरकार ने गजपति महाराज और महारानी के प्रति आभार जताया है कि उन्होंने सरकार ने आदेश का स्वतः पालन किया है. यह जानकारी कोरोना को लेकर राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सतर्कता जरूरी है. इधर राज्य में कोरोना को लेकर सतर्कता के तहत सात जिलों में स्थानीय प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है. ये जिले हैं, गजपति, गंजाम, बलांगीर, कंधमाल, भद्रक, अनुगूल, बालेश्वर.
इधर, आईएएस विनील कृष्ण ने एक विडियो जारी करते हुए अपना पंजीकरण कराने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में वह विदेश से लौटे हैं. सरकार की सलाह को मानते हुए उन्होंने अपना पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे सरकार की सलाह को मानें. सतर्क रहें, जागरूक रहें और भयभीत न हों.