भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर यात्रीवाहक बसों के लिए राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने दिशानिर्देश जारी किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने बताया कि बसें अपनी निर्धारित सीटों से अधिक लोग नहीं ले सकतीं. बस के चालक, कंडक्टर व हेल्पर मास्क पहनेंगे. इसी तरह बसों के स्टियरिंग, सीट राड व डोर के पास स्थित आइरन रड को सानिटाइजर द्वारा साफ करने के लिए कहा गया है.
Check Also
बारिश से फसल नुकसान पर किसानों से 72 घंटे में रिपोर्ट तलब
रिपोर्टिंग के लिए “कृषि रक्षक” ऐप का कर सकते हैं उपयोग हेल्पलाइन नंबर 14447 पर …