-
सामूहिक विवाह में दिल खोल कर किया दान
भुवनेश्वर। मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर ने सामूहिक विवाह में दिल खोल कर दान किया तथा बेटियों की विदाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। बताया जाता है कि प्रयास संस्था की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मारवाड़ी महिला समिति न सिर्फ सम्मिलित हुई, बल्कि दाम्पत्य जीवन में कदम रखने वाली बेटियों की विदाई के लिए ठीक वैसी ही व्यवस्थाएं की, जैसे कि परिवार की तरफ से की जानी चाहिए।
यह जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया कि बेटियों की विदाई के लिए समिति की तरफ से 50 साड़ियां, 25 चादर, 25 सेविंग किट, 25 चुनरी, 25 शॉल के साथ-साथ रश्म के रूप में नकद 91 हजार रुपये भी दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रयास संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में हम लोग भी शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि मंजू अग्रवाल, रोजी मोर, किरण अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल और मेनका अग्रवाल ने कन्यादान भी किया। उन्होंने बताया कि 25 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीवनयापन करने की कसमें खायीं।