-
प्रशासन के निर्देशानुसार संक्रमण से बचाव को लेकर लिया गया निर्णय
-
जनमानस की रक्षा एवं सरकार के निर्देशों का पालन करना पहला कर्तव्य – विजय खंडेलवाल
साभार-शैलेश कुमार वर्मा
कटक. कोरोना वायरस को लेकर कटक मारवाड़ी क्लब में आयोजित नानी बाई रो मायरो के कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर दिया गया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन ही प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. वृद्ध एवं अपंग गोवंश की सेवा के लिए सहयोग हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम नानी बाई रो मायरो का शुभारंभ कल हुआ था, लेकिन दूसरे दिन ही शनिवार को प्रातः पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से कोरोना वायरस को लेकर कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्देश आ गया. उक्त घटनाक्रम के चलते नंदगांव गो सेवा आश्रम संचालन मंडल की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें नंदगांव गोशाला के चेयरमैन किशनलाल भरतिया, सह-चेयरमैन नथमल चनानी, देवकीनंदन जोशी, अध्यक्ष कमल सिकरिया, कोचेयरमैन विजय खंडेलवाल, महासचिव पदम भावसिंहका, उपाध्यक्ष सुनील मुरारका, पवन गुप्ता, विश्वनाथ चौधरी, कानूनी सलाहकार ज्ञानचंद, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के पत्र एवं कोरोना की गंभीरता पर गहन विचार किया गया. नंदगांव गोशाला के अध्यक्ष कमल सिकरिया ने बताया कि सरकारी आदेश का पूर्ण सम्मान करते हुए एवं आयोजन में लोगों के बड़ी संख्या में समागम को देखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से उक्त आयोजन को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया. इसे पुनः भविष्य में आयोजित किया जायेगा. नंदगांव गोसेवा आश्रम के कोचेयरमैन एवं कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने कहा कि जनमानस की रक्षा के लिए एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करना हम सभी का पहला कर्तव्य है. विजय खंडेलवाल ने मीडिया को बताया कि हम नवीन पटनायक सरकार के साथ हैं एवं उनके दिशा-निर्देशों का स्वागत करते हैं. नंदगांव के सहचेयरमैन नथमल चनानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लेना बड़ा ही कष्ट कारक था. लोग श्रद्धा और भावना से उक्त कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं. नथमल चनानी ने भक्त जनमानस से उनके द्वारा किए गए सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं भविष्य में भी गोवंश सेवा के लिए उनसे सहयोग मिलता रहेगा ऐसी कामना की. कमल सिकारिया एवं नथमल चनानी ने सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं सेवा के लिए हृदय से आभार प्रकट किया एवं निकट भविष्य में पूज्य जया किशोरी जी की उपलब्धता एवं सहमति से कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया जाएगा, ऐसा आश्वासन दिया.