Home / Odisha / डा कुमार विश्वास के व्यंग्यों पर लगे ठहाके

डा कुमार विश्वास के व्यंग्यों पर लगे ठहाके

  •  भुवनेश्वर में बही साहित्यिक कविताओं की रसधारा

  •  हास्य, व्यंग्य, भक्ति और सामसायिकता पर आधारित कविताओं ने लोगों के दिलों को छुआ

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित रेल अडिटोरियम कल मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की ओर से आयोजित काव्य स्पंदन में युग कवि कुमार विश्वास की व्यंग्य, हास्य, भक्ति और साहित्यिक कविताओं पर लगे ठहाकों से गूंज उठा। इस मौके पर कुमार विश्वास के साथ-साथ कवि रमेश मुस्कान, प्रियांशु गजेंद्र, कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने भी अपने रचनाओं से उपस्थित लोगों को जमकर हंसने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कल शाम दीप प्रज्ज्वन के साथ हुआ। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली 19 विभुतियों सम्मानित किया। काव्य स्पंदन की शुरुआत में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने सोसाइटी के द्वारा किये गये और जारी सामाजिक कार्यों की जानकारी साझा की।
इसके बाद मंच को संभालते ही कवियों ने अपनी रचनाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर व्यंग्य के बाण चलाना शुरू कर दिया। काव्य स्पंदन की शुरुआत में प्रियांशु गजेंद्र ने विभिन्न कविताओं के जरिये तालियां बटोरी और राम तथा लव-कुश पर आधारित कविता जरिये भुवनेश्वर के लोगों को अध्योध्या का दर्शन कराया। माता सीता के वनवास के बाद राम की दशा शब्दों में पिरो कर भक्तों के समक्ष प्रस्तुत कर भूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।
बेटियों के लिए भी एक व्रत हो
इसके बाद कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने नारी जगत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थितिवस्तु और समसामयिक स्थिति को रचनाओं में ढालते हुए बेटियों के लिए भी एक व्रत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
सलमान ने खूब दूध पीया, लेकिन भैंस नहीं पाली….
कवि रमेश मुस्कान का एक व्यंग्य खूब चर्चे में रहा। उन्होंने विवाहित और अविवाहित पुरुषों की दशा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वालीबुड के विख्यात अभिनेता सलमान खान ने खूब दूध पीया, लेकिन अब तक उन्होंने एक भी भैंस नहीं पाली। रमेश मुस्कान का यह व्यंग्य जहां सभागार में ठहाके का आधार बना, वहीं कुछ लोगों ने इसे चर्चे का विषय भी बना दिया।


विश्वास ने शब्दों से नापा पाक और चीन को
इशारों ही इशारों में युग कवि डा कुमार विश्वास ने अपने शब्दों से पाकिस्तान-चीन को नाप डाला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान पर कविताएं क्यों नहीं लिखते हैं। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देने को लेकर उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री को कुत्ते से तुलना कर अपने देश प्रेम के भड़ास को निकाला और कहा कि कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी चलता रहता है।
मारवाड़ी के फटे पायजामे ने बटोरी तालियां
मारवाड़ी समाज की कार्यक्षमता को दर्शाते हुए डा कुमार विश्वास द्वारा पेश किये गये मारवाड़ी के फटे पायजामे…., ने भी खूब तालियां बटोरी। साथ ही डा विश्वास ने मारवाड़ी समाज को अनुकरणीय भी बताया और कहा कि आज कोई ऐसा देश नहीं है, जहां मारवाड़ी नहीं पहुंचा हो, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इस समाज के लोग आज विदेशों में अपनी धर्म, संस्कृति और भाषा को बचाये हुए।
राज्यपाल ने बढ़ायी कार्यक्रम की शोभा
काव्य स्पंदन में पहुंचकर राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। उनके आगमन के साथ ही राष्ट्रगान पेश किया गया और उनको सम्मानित किया। राज्यपाल के आते ही सदन में संबैधानिकता का पालन भी देखने को मिला। कार्यक्रम समापन देश और दुनिया के स्वस्थ रहने की कामना के साथ हुआ।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *