भुवनेश्वर। बहुचर्चित हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग मामले में लेडी ब्लैकमेलर अर्चना नाग को प्रवर्तन निर्देशालय ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। उनकी रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद इडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इससे पहले इडी उन्हें दो बार रिमांड में ले चुकी है।
कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने दो दिनों के रिमांड के लिए आनेदन किया है। इडी ने दूसरी बार अर्चना को 6 दिन के लिए तथा उनके पति जगबंधु को 9 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।
Check Also
ओडिशा में टोल गेटों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम से होगी बीमा जांच
वाहन बीमा नियम का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं वैध बीमा नहीं होने पर …