भुवनेश्वर। किसानों के लिए विधानसभा के सामने धरना देने की भाजपा द्वारा आज जो घोषणा की गई है, वह हास्यास्पद है। भाजपा को विधानसभा के बजाय संसद के सामने धरना देना चाहिए। बीजद प्रवक्ता डा सस्मित पात्र ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि धान संग्रह से लेकर न्यूनतम सहायक मूल्य निर्धारित करने व फसल बीमा संबंधित विषय केन्द्र की जिम्मेदारी है। इसलिए अच्छा होगा यदि भाजपा विधानसभा के बजाय संसद के सामने धरना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 2930 रुपये करने के लिए भाजपा केन्द्र सरकार पर दबाव बनाये।
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …