-
2016 से पहले सेवारत शिक्षकों पर ध्यान नहीं देने का आरोप
भुवनेश्वर। राज्य सरकार के सरकारी उच्च विद्यालयों के शिक्षकों ने आज यहां स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश के आवास के बाहर भर्ती की संविदात्मक नीतियों पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हाईस्कूल और मिडिल स्कूल शिक्षक संघों के सदस्यों ने बैनर लेकर मंत्री के घर के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। ये शिक्षक संविदा भर्ती पर ओडिशा सरकार के फैसलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने इसे अनुचित और भेदभावपूर्ण बताया है।
आंदोलनकारियों ने कहा कि हालही में राज्य सरकार ने साल 2016 से ज्वाइन करने वाले शिक्षकों का संविदा अनुबंध समाप्त कर दिया है, लेकिन उस तिथि से पहले सेवारत शिक्षकों पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि उन शिक्षकों के बारे में क्या, जो साल 2004 से सेवा कर रहे हैं? साल 2022 का संविदात्मक नियम सभी के लिए सार्वभौमिक रूप से लागू क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि सीनियर्स और जूनियर्स के बीच यह भेदभाव स्वीकार्य नहीं है। आंदोलनकारियों ने साल 2013 के अनुबंध नियमों के तहत आने वाले सभी लोगों के लिए नौकरियों को नियमित करने की मांग की।